युनाइटेड नैशंस चिल्ड्रंस फंड (यूनिसेफ) ने यूपी में बलात्कार और हत्या की शिकार लड़कियों के परिजन के लिए इंसाफ की मांग करते हुए कहा है कि लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ इस तरह के 'घृणित अपराधों' को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता। साथ ही ऐसे करने वाले निश्चित रूप से किसी ढिलाई के हकदार नहीं हैं। यूपी के बिजनौर जिले में 14 साल एक और लड़की से बलात्कार और हत्या की रिपोर्ट के बीच यूएन की संस्था ने कहा कि यूनिसेफ इन नृशंस अपराधों की पीड़िताओं और उनके परिवारों के इंसाफ के लिए फिर से आह्वान करता है। संस्था का यह भी कहना था कि ऐसी घटनाओं से लड़कियों और महिलाओं को ही कष्ट नहीं पहुंचता है, बल्कि समाज का ताना-बाना भी बिगड़ता है। इसके लिए कोई तर्क नहीं, कोई बहाना नहीं और कोई माफी नहीं होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment