सीबीआइ की जांच का जोर वारदात वाली रात पर----
लखनऊ। बदायूं के गांव कटरा सआदतगंज में दो बहनों से साथ सामूहिक
दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआइ टीम ने कल अपने कैंप
कार्यालय पर नौ ग्रामीणों से पूछताछ की। टीम यह जानकारी हासिल करने की
कोशिश में जुटी रही कि रात में किशोरियों को ढूंढ़ने में कौन-कौन किसके साथ
था।
दो चचेरी नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले की
जांच कर रही सीबीआइ की टीम सुबह कटरा सआदतगंज पहुंची। टीम ने गांव के नौ
लोगों को मंडी समिति गेस्ट हाउस के अपने कैंप कार्यालय में बुलाकर पूछताछ
की। इनमें अधिकांश वही लोग थे, जो वारदात वाली रात पीड़ित परिजनों के साथ
किशोरियों को ढूढ़ने निकले थे। सीबीआइ टीम ने सबसे अलग-अलग बातचीत कर यह
जानने की कोशिश किया कि उन्हें सबसे पहले कब जानकारी हुई। फिर वे ढूढ़ने
निकले तो उनके साथ और कौन-कौन था। ढूंढ़ने वालों में और कौन-कौन कहां मिला।
करीब तीन घंटे तक पूछताछ के बाद सबको कटरा सआदतगंज छोड़ दिया। सीबीआइ के
अधिकारी अधिकारी अब तक हासिल किए गए तथ्यों की पड़ताल में भी जुटे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment